लॉ इंटर्न के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार गांगुली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को ही कैबिनेट ने उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के मामले को सुप्रीम कोर्ट को भेजने के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसके एक दिन बाद ही उन्होंने एनयूजेएस के गेस्ट फैकल्टी पद से इस्तीफा दे दिया.