आपने सुना होगा- हर घटना के बाद पुलिस कहती है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. लेकिन क्या कभी विसरा रिपोर्ट आती भी है? कम से कम राजस्थान में तो ऐसा होता नहीं दिखता. जयपुर में पिछले 10 सालों से विसरा के हजारों नमूने यूं ही सड़ रहे हैं...ये वे नमूने हैं जो किसी इंसाफ के लिए बेहद अहम सुराग साबित हो सकते हैं...लेकिन लापरवाही के चक्कर में इंसाफ का कत्ल हो गया