भारतीय सेना में शामिल हुई K9 वज्र तोप अब सेना में एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय सेना ने अपने मुताबिक K9 वज्र तोप में कई परिवर्तन किए हैं. हाल ही में भारतीय सेना में पहली 51 K9 वज्र तोपें शामिल हुईं. जानिये इस तोप की खूबियां आजतक संवाददाता मंजीत नेगी की इस रिपोर्ट में.