काबुल में बम धमाके की वो तस्वीर जो 31 मई की है. ये धमाका भारतीय दूतावास के एकदम करीब हुआ था और वहां कई दूसरे देशों के भी दूतावास हैं. धमाका कितना शक्तिशाली था ये इस एक्सक्लूसिव वीडियो में साफ दिख रहा है. इस धमाके में करीब 80 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 350 घायल हए थे.