कैगा न्यूक्लियर प्लांट में बीमार कर्मचारियों का मामला संगीन हो गया है. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है. काकोदकर के मुताबिक किसी ने जानबूझकर ये काम किया है. इस साजिश में प्लांट के ही किसी कर्मचारी का हाथ माना जा रहा है.