बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म रईस के प्रोमोशन में लगे हुए हैं. इसी की खातिर वह ट्रेन से दिल्ली तक का रास्ता तय करके आए. इसी सफर के दौरान वडोदरा में शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी और इसी भगदड़ भीड़ के इसी बीच उनके एक फैन की मौत हो गई. शाहरुख खान ने इस घटना पर दुख जताया है और परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके एक बार फिर शाहरुख को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने लिखा है, और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं. जो #रईस देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं. और एक #काबिल देशभक्त का साथ तो हम सभी को देना ही चाहिए.