बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 'एजेंडा आजतक' में शिरकत करके चर्चा को और भी ज्यादा जीवंत बना दिया. काजोल ने खुलासा किया कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो वे शाहरुख खान के साथ काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के सवाल मुझे कई बार क्लीन बोल्ड कर देते हैं. साथ ही बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि टीनएज में मैं एक टॉम बॉय थी. जानिए काजोल के शेयर किए ऐसे ही कुछ और सीक्रेट.