कलमाडी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, अदालत ने कहा-खेल प्रतिनिधि के रुप में नहीं जा सकते लंदन ओलंपिक. कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद सुनाया फैसला, याचिका में कलमाडी के लंदन जाने पर रोक लगाने की थी मांग. कलमाडी के निजी तौर पर लंदन जाने पर हाईकोर्ट बुधवार को सुनाएगा फैसला, तब तक कलमाडी को करना होगा इंतजार.