मुलायम सिंह ने कहा है कि उन्होंने बाबरी मामले में कल्याण सिंह को क्लीन चिट नहीं दी और ये दोस्ती बीजेपी को कमजोर करने के लिए है. दरअसल, मुलायम को ये सफाई देनी पड़ी इस दोस्ती पर अल्पसंख्यक नेताओं और कांग्रेस की ओर उंगली उठाए जाने पर.