उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने ने कहा- देश के करोड़ों लोगों की कामना थी कि अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बने. उनके जीवनकाल में मंदिर बनना ये सबसे ख़ुशी की बात है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने ने मांग कि राम मंदिर ट्रस्ट में जैसे 15 सदस्यों में एक दलित को जैसे जगह दी गयी है वैसे हीं ओबीसी समाज से भी एक व्यक्ति को ट्रस्टियों में शामिल किया जाए. देखिये आजतक संवाददाता नीलांशु शुक्ला की ये रिपोर्ट.