पिता के अपमान से तिलमिलाए राजवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है. कल्याण के अपमान के बाद पिता-बेटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद को मुलायम से अलग कर लिया. कल्याण सिंह भी मुलायम पर जमकर बरसे और उन्हें ढोंगी और मौकापरस्त करार दे डाला.