सेलिब्रेटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में विंदू दारा सिंह के साथ भाग ले चुके एक्टर कमाल खान ने आज तक से बात करते हुए कहा कि उन्हें तो उसी दिन शक हो गया था जब उन्होंने विंदू को धोनी की पत्नी साक्षी रावत के साथ मैच देखते हुए देखा था. कमाल ने बताया कि विंदू कई टीम मालिकों और खिलाड़ियों को जानते हैं.