चेन्नई के EVP स्टूडियो में कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान हादसा हो गया. शूटिंग में इस्तेमाल हो रही क्रेन अचानक टूट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई औऱ 10 घायल हो गए. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कमल हासन सेट पर मौजूद थे. मरने वालों में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत खाना पहुंचाने वाले दो लोग शामिल हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. इस फिल्म के पोस्टर में कमल एक बुजुर्ग किरदार में नजर आए थे. ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी इंडियन का सीक्वल है. देखें वीडियो.
Three people were killed and ten injured on the set of Kamal Haasan's film, Indian 2, after a crane on which they were sitting, crashed to the ground. All the three who lost their lives were assistant directors of the film, which was being shot at EVP Film City, a private cinema studio, near Chennai. Kamal Haasan was present on the set at the time of the accident. Watch the video.