विश्वरूपम को लेकर चल रहे विवाद पर अभिनेता और नेता राज बब्बर का कहना है कि वे कमल हसन को बहुत समय से जानते हैं. कमल बहुत अच्छे कलाकार हैं. राज बब्बर विश्वास के साथ कहते हैं कि कमल हसन कभी ऐसा काम नहीं कर सकते, जो गलत हो. वह किसी का दिल नहीं दुखा सकते.