scorecardresearch
 
Advertisement

कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को ATS ने किया गिरफ्तार, दोनों ने कबूला अपना गुनाह

कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को ATS ने किया गिरफ्तार, दोनों ने कबूला अपना गुनाह

कमलेश तिवारी हत्या मामले में फ़रार दोनों आरोपी को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशफ़ाक और मुईनुद्दीन नाम के दोनों आरोपियों को ATS ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर श्यामलाजी के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ने हत्या करने की बात को क़ुबूल की है. आरोपीयों का कहना है हे कि उन्होंने इस वारदात को कमलेश तिवारी के मोहम्‍मद पैगम्बर को लेकर दिए बयान को लेकर अंजाम दिया.

Two people suspected to be behind the killing of Kamlesh Tiwari were arrested from the Gujarat-Rajasthan border by the Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS). The accused have been identified as Sheikh Ashfaq Hussain and Pathan Moinudddin Ahmed. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement