scorecardresearch
 
Advertisement

कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ होटल से खून में सने भगवा कपड़े, बैग बरामद

कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ होटल से खून में सने भगवा कपड़े, बैग बरामद

कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी. कमलेश तिवारी के हत्यारे जिस होटले में ठहरे थे, वहां से पुलिस ने दोनों के सामान बरामद किए हैं. दोनों हत्यारे लखनऊ के ही नाका थाना क्षेत्र के खालसा इन होटल में ठहरे थे. जहां से पुलिस ने भगवा कपड़े और बैग बरामद किए थे. वहीं बरामद कपड़ों पर खून भी लगा हुआ है. देकें ये रिपोर्ट.

In another development in Kamlesh Tiwari murder case, police have recovered the belongings of the two absconding assailants from the hotel they were staying at in Lucknow district of Uttar Pradesh. From Khalsa Inn Hotel, the police recovered bags and blood stained clothes that were used at the time of the murder.

Advertisement
Advertisement