scorecardresearch
 
Advertisement

कमलेश तिवारी हत्याकांड में बेरहमी की हद हो गई!

कमलेश तिवारी हत्याकांड में बेरहमी की हद हो गई!

कमलेश तिवारी मर्डर केस में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है.  जिससे ये साफ हो जाता है कि कमलेश तिवारी की कितनी बेहरमी से हत्या की गई. पास्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारों ने कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकू से वार किया गया. सीने,जबड़े पर चाकू मारे गए चाकू मारने के बाद गला रेता चेहरे पर एक गोली मारी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के हिस्से में गोली फंसे होने की पुष्टि हुई है.  शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें लाया जा सकता है. आरोपियों की गिरफ्तारी पर कमलेश तिवारी के परिवार का क्या कहना है. जानने के लिए उनसे बात की हमारे संवाददाता शिवेंद्र श्रीवास्तव ने.

The autopsy report of Kamlesh Tiwari has revealed some disturbing details of the murder. According to the autopsy report, Kamlesh Tiwari was stabbed 15 times. The report confirmed a bullet was stuck in his head. The two shooters have been arrested. Here is what the family of Kamlesh Tiwari said about the arrest.

Advertisement
Advertisement