कंगना रनौत फिलहाल मनाली में हैं लेकिन वहां से भी उन्होंने शिवसेना और उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट से उन्होंने अपने गुस्से को बेपर्दा किया. हालांकि अबकी बार संजय राउत ने जवाब देने के बजाय किनारा समझना ही बेहतर समझा. मुंबई में कंगना रनौत के सपने को BMC ने ध्वस्त किया तो अदाकारा का दर्द और गुस्सा कुछ ऐसे ही अंदाज में सामने आया. सीधी चुनौती मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस एलान के साथ कि ना हिम्मत टूटी है ना हौसला हिला है. देखिए ये रिपोर्ट.
Kangana Ranaut, who has been in the news for her provocative comments, used a rape analogy to state pain she went through after the BMC demolished part of her Mumbai office. In a series of tweets, Kangana Ranaut posted before and after pictures from her office. What Shiv Sena leader Sanjay Raut reacted on this, watch video to know.