कंगना और शिवसेना के बीच वार-पलटवार के दौरान BMC ने अभिनेत्री के दफ्तर को तहस-नहस कर दिया. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार सीधे निशाने पर आ गई. बीएमसी की इस कार्रवाई पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया है. पवार ने कहा कि बीएमसी ने ये कार्रवाई की है, इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. बीएमसी ने अपने नियमों और अधिनियम का पालन किया है. शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई पर पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है. इससे पहले दावा किया गया था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार इस मामले पर नााखुश भी हैं. देखिए ये वीडियो.
NCP chief Sharad Pawar said on Friday that it is not a case between Kangana vs State. The state government has nothing to do with this incident. The demolition was carried out by the BMC under their provision. The BMC is saying that it was the decision of corporation. If Kangana is tweeting about Sonia Gandhi, how can I comment on this. Watch this video.