scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut के मनाली से हमले जारी, देखें क्या बोले Sanjay Raut

Kangana Ranaut के मनाली से हमले जारी, देखें क्या बोले Sanjay Raut

शिवसेना नेता संजय राउत और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच की जुबानी जंग लगातार जारी है. कंगना रनौत अब मनाली से महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर ले रही हैं. वहीं कंगना के हमलों से संजय राउत ने किनारा कर लिया हैं. गुरुवार को संजय राउत कंगना पर कुछ सीधे बोलने से बचते नजर आए. जब कंगना रनौत को लेकर सवाल हुआ तो संजय राउत ने कहा कि मैं ऐसी खबरें नहीं पढ़ता. संजय राउत बोले कि मैं गांधी जी की बातों को फॉलो करता हूं. बुरा मत बोलो-बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो. बार-बार बोलना उनका कल्चर होगा. देखें वीडियो.

Responding to Kangana Ranaut's statement where she targeted the Maharashtra government, Raut said he believes in Mahatma Gandhi’s lesson of see no evil, hear no evil, speak no evil adding that if someone is talking like this then it only shows their culture. Watch the video.

Advertisement
Advertisement