JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा पर सियासी घमासान अभी भी जारी है. वहीं इस मुद्दे को लेकर पूर्व JNUSU अध्यक्ष कन्हैया कुमार और बीजेपी के अमिताभ सिन्हा के बीच तीखी बहस हो गई. इंडिया टुडे की एक डिबेट के दौरान कन्हैया कुमार ने जब अमिताभ सिन्हा से सवाल किया कि क्या वह गोडसे विरोधी हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा कि वो गोडसे के विरोधी नहीं हैं. देखें वीडियो.
Speaking with India Today TV in a debate programme, former JNUSU president Kanhaiya Kumar attacked the Central government over JNU violence and fee hike issue. The debate witnessed a heated argument between Kanhaiya and BJP leader Amitabh Sinha. During the debate, Amitabh Sinha replied in negative, when he was asked by Kanhaiya that whether he is against Godse or not. Watch video.