जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की विशेष जांच दल (SIT) ने 37 लोगों की पहचान कर ली है. वहीं JNU में 5 जनवरी को हमलावरों के नकाब के पीछे छिपे हुए चेहरों को आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिये बेनकाब करने की कोशिश की. लेकिन इस बीच सवाल ये है कि JNU का मुद्दा छात्रों का है या सियासी? इसी मुद्दे पर इंडिया टुडे के मंच पर पहुंचे JNU के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) और BJP के अमिताभ सिन्हा(Amitabh Sinha). देखें इनके बीच हुई तीखी बहस.