scorecardresearch
 
Advertisement

सफाई नहीं होने से BJP पार्षद नाराज, निगम अफसरों के रास्ते में बिछाए फूल

सफाई नहीं होने से BJP पार्षद नाराज, निगम अफसरों के रास्ते में बिछाए फूल

कानपुर में गंदगी के मुद्दे पर भारतीय जननता पार्टी के पार्षदों ने गांधीगीरी के जरिए अफसरों से विरोध जताया. अपने-अपने इलाकों में सफाई न होने से नाराज पार्षदों ने निगम के दफ्तर के बाहर अफसरों के लिए फूलों का गलीचा बिछा दिया. पार्षदों ने तंज कसा कि जनता भले ही गंदगी में रहे लेकिन अफसरों के लिए फूलों का गलीचा बिछा रहना चाहिए. पार्षदों का आरोप है कि अधिकारियों के सुस्त रवैये के चलते सफाई कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं. वीडियो देखें.

The BJP Councilors in Kanpur city of Uttar Pradesh, protested against the municipal officers in Gandhigiri style. After the lazy working style of municipal officers and feded up of the garbage in their areas, the councilors laid down the flowers in the way of officers. Watch video.

Advertisement
Advertisement