scorecardresearch
 
Advertisement

काफ‍िला लेकर चलता था गैंगस्टर व‍िकास दुबे, ये महंगी गाड़ि‍यां होती थीं शाम‍िल

काफ‍िला लेकर चलता था गैंगस्टर व‍िकास दुबे, ये महंगी गाड़ि‍यां होती थीं शाम‍िल

फरार क्रिमिनल विकास दुबे की तफ्तीश अब यूपी पुलिस ने तेज कर दी है. यूपी का मोस्ट वांडेट क्रिमिनल की पड़ताल की जा रही है. 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा को पुलिस चप्प-चप्पे पर खोज रही है. पुलिस तलाश रही है. 36 घंटे बीत गए लेकिन कानपुर शूटआउट में शामिल गैंगस्टर विकास दुबे का कहीं अता-पता नहीं. पुलिस ने विकास दुबे के घर को जेसीबी मशीन से ढाह दिया है. क्रिमिनल विकास दुबे के खिलाफ पुलिस के हाथ अबतक कुछ भी नहीं लगा है. कानपुर शूटआउट में एक पुलिसकर्मी ने मरने से पहले अपने हाथ पर आरोपियों की गाड़ी का नंबर लिखा था. जिसे अब पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तफ्तीश कर रही है. यूपी पुलिस हरकत में आ गयी है. गैंगस्टर विकास दुबे का जीवन शैली काफी शान शौकत वाला है. देखें वीडियो.

A massive manhunt is on to nab history-sheeter Vikas Dubey, accused in the killing of 8 Uttar Pradesh policemen during an encounter in Kanpur in the wee hours of Friday. Vikas Dubey is a history-sheeter, more than 60 cases have been registered against him. He was living a lavish lifestyle. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement