कानपुर शूटआउट कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे मारा जा चुका है. उस मनहूस रात को गैंग्स्टर के हमले में 8 पुलिस वाले शहीद हो गए थे. आजतक ने उन शहीद पुलिस वालों के परिजनों से बातचीत की. शूटआउट में शहीद एक पुलिसकर्मी के पिता देव नारायण सिंह ने कहा, मुझे मेरे बेटे पर गर्व है कि वो मौके से भागा नहीं. कायरों में नाम नहीं लिखवाया उसने. एक और शहीद पुलिसकर्मी के पिता हरि प्रसाद ने कहा, हम सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. अच्छा किया जो उसका एनकाउंटर कर दिया. देखें वीडियो.