कानपुर शूटआउट में 8 पुलिस वालों की जान लेने वाला गैंगस्टर विकास दुबे 24 घंटे के बाद भी लापता है. तलाशी में पुलिस की बीस टीमें पूरी रात छापेमारी करती रही. पुलिस ने इस मामले मे 12 और लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इन लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उठाया है. दरअसल इन लोगों से विकास दुबे की घटना से पहले पिछले चौबीस घंटों में बातचीत हुयी थी. हैरानी की बात है कि विकास के कॉल डिटेल मे कुछ पुलिसवालों का नम्बर भी आया है. जांच कर रही टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या रेड की सूचना विकास को किसी पुलिसवालों ने ही दी थी? जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में आया है कि चौबेपुर थाने के ही एक दरोग़ा ने विकास को पुलिस के आने की जानकारी पहले दी थी. शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है. तीनों की कॉल डिटेल के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही हैं. देखें वीडियो.