scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी पुलिस का हाल, वारदात वाली जगह के नजदीक 2-3 दिन छिपा था विकास दुबे!

यूपी पुलिस का हाल, वारदात वाली जगह के नजदीक 2-3 दिन छिपा था विकास दुबे!

उत्तर प्रदेश पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी कानपुर कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे उसकी गिरफ्त में नहीं आया. विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. कानपुर के बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने और 8 पुलिस वालों की हत्या करने के बाद विकास दुबे ने मौका-ए-वारदात से महज 2 से 3 किलोमीटर दूर शिवली गांव में अपने दोस्त के घर में शरण ले रखी थी. यानी यूपी पुलिस जिस विकास दुबे को हत्याकांड के बाद पूरे यूपी में तलाश रही थी वो वारदात वाली जगह से महज 2 से 3 किलोमीटर दूर शिवली गांव में 2 दिन तक छुपा रहा. लेकिन हद तो यह थी कि पुलिस को इस बात की खबर तक नहीं लगी. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Gangster Vikas Dubey has been arrested in Ujjain. Vikas Dubey was arrested from outside the Mahakal Temple in Ujjain on Thursday morning, a week after he killed 8 policemen in an ambush on a police team in Kanpur. Complete failure of UP Police have seen in Vikas Dubey Case. While UP Police personnel were searching Vikas Dubey, He has taken shelter near near the place where encounter happened. Watch Special report.

Advertisement
Advertisement