गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है. इसके मुताबिक विकास के तीन गोलियां आरपार हुई थीं. शरीर में 10 जख्म हैं. पहली गोली दाहिने कंधे और अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थीं. दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में चोटें आई थीं. विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. एसटीएफ ने एनकाउंटर में दावा किया था कि विकास ने उन पर गोली चलाई थी जिसके जवाब में एसटीएफ को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्लैकनिंग का जिक्र नहीं है. जिससे ये साफ नहीं हो सका है कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई थी. देखें वीडियो.
Kanpur gangster Vikas Dubey was shot dead in an alleged police encounter on the outskirts of Kanpur on July 10. Dubey was accused in the Kanpur ambush case in which 8 policemen were killed. Now his post-mortem report has revealed some shocking facts. Watch this video for more details.