बीती रात कानपुर में महज 30 मिनट के अंदर तीन ट्रेने लूटी गईं. इसमें वैशाली, लोकमान तिलक एक्सप्रेस और पैसेंज ट्रेन शामिल हैं. हथियारों से लैस बदमाशों ने कानपुर आउटर पर ही ट्रेन में लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने कई यात्रियों पर हमला बोल दिया. घायल यात्रियों को GRP अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.