आईआईटी कानपुर एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार भी वजह बनी है एक वारदात. बीटेक का एक छात्र नौ सितंबर से गायब है, जिसका अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है. आईआईटी के हॉस्टल में रहने वाला कोलकाता का आर्को राय आखिरी बार नौ सितंबर को देखा गया.