scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर कांड: फिरौती के 30 लाख पर सवाल, देखें क्यों कठघरे में यूपी पुलिस

कानपुर कांड: फिरौती के 30 लाख पर सवाल, देखें क्यों कठघरे में यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़ी हुई है. दरअसल यूपी के कानपुर में लैब टेक्नीशियन रहे संजीत यादव नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर फिरौती दिलाने का आरोप है. वैसे तो आरोपों के मुताबिक फिरौती की रकम देने के बहाने पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाने का दावा संजीत के घरवालों से किया था. लेकिन अब पुलिस कह रही है कि संजीत की हत्या, फिरौती की कॉल आने से पहले ही हुई थी और उसकी जानकारी में फिरौती देने की बात अभी सामने नहीं आई है. देखें क्या है पूरा मामला.

The Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh is under fire over rising crime in the state following the reported killing of a Kanpur man who was abducted last week. The man was allegedly killed by his kidnappers even after the ransom was paid. In this video, watch why the family of the deceased is accusing UP Police.

Advertisement
Advertisement