कानपुर में लैब असिस्टेंट संजीत यादव का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है. अपहरण करने वालों ने 30 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस के भरोसे पर परिवार गहने-जेवर बेचकर 30 लाख की फिरौती जुटाता है. 30 लाख की फिरौती भी दे दी जाती है, लेकिन पुलिस अगवा युवक को बचा नहीं पाती और उसकी हत्या हो जाती है.संजीत यादव की बहन ने आजतक से बात करते हुए कहा कि पुलिस शुरुआत से लापरवाही कर रही है. अभी भी पुलिस को संजीत का बैग नहीं मिला है. अभी तक हमें उसकी लाश नहीं मिली है. हमें बॉडी तो दिखा दो, आखिरी बार उसकी कलाई पर राखी तो बांध लूं. देखें और क्या बोलीं संजीत यादव की बहन.
A Kanpur lab technician was recently kidnapped and murdered. After this incident, the family members of Sanjeet Yadav, the victim, are blaming the police for their negligence. Watch the video to know what his (Sanjeet Yadav) sister said.