कानपुर के ज्योति हत्याकांड में शक की सूई ज्योति के पति पीयूष श्याम देसानी पर जा टिकी है. मंगलवार को तफ्तीश के दौरान पुलिस ने पीयूष को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीयूष के बयानों और सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों और उसकी एक महिला से दोस्ती ने ही पीयूष को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है.
Kanpur murder case: Victim's billionaire husband detained