scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर के 'चुलबुल पांडे' का कारनामा, मामूली बात पर जड़े थप्पड़!

कानपुर के 'चुलबुल पांडे' का कारनामा, मामूली बात पर जड़े थप्पड़!

कानपुर में तेवर दिखाते एक दरोगा की तस्वीरें सामने आई हैं. मामला किदवई नगर इलाके का है जहां दरोगा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिए. बताया जा रहा है कि दरोगा का गुस्सा सिर्फ इस बात पर फूटा कि युवक ने अतिक्रमण अभियान के दौरान दरोगा से मोबाइल नंबर पूछ लिया. इतनी सी बात पर पुलिस अधिकारी का गुस्सा फूट पड़ा. दरोगा ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े. आरोप है कि युवक को गालियां भी दीं. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

A cop was caught on camera slapping a man in Kanpur, Uttar Pradesh. The scuffle broke over a small issue. The man asked for the phone number of the cop. This angered him and he slapped the man. The whole incident was caught on camera. For more details watch the video.

Advertisement
Advertisement