scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: योगी सरकार के मंत्री से सरदाना का सीधा सवाल- कहां है विकास दुबे?

VIDEO: योगी सरकार के मंत्री से सरदाना का सीधा सवाल- कहां है विकास दुबे?

सूत्रों की मानें तो विकास दुबे से संबंधों के शक में कानपुर के चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन और शिवराजपुर थानों के 200 से अधिक पुलिसवाले राडार पर हैं. इन सबके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं. बिकरू कांड में निलंबित किए गए बीट दारोगा के के शर्मा ने पूछताछ में बताया है कि 2 जुलाई को शाम 4 बजे विकास नें फोन पर धमकी दी थी कि थानेदार को समझा लो, अगर बात बढ़ी तो बिकरू गांव से लाशें उठेंगी. कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को यूपी पुलिस लगातार ढूंढ रही है. आज दंगल में कानपुर शूटआउट के मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिली. शो के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा से सीधे सवाल करते हुए पूछा कि कहां है विकास दुबे. देखें क्या बोले राज्य मंत्री.

The bounty on notorious gangster Vikas Dubey, who has been on a run since Friday after allegedly killing eight policemen in Kanpur, Uttar Pradesh has been increased to Rs 2.5 lakh. The Kanpur shootout has sparked a political debate. Today during a debate in Dangal, anchor Rohit Sardana asked UP Minister Mohsin Raja where is Vikas Dubey.

Advertisement
Advertisement