कल से अब तक पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के तीन सहयोगियों को मार गिराया है. कल अमर दुबे के बाद आज प्रभात मिश्रा और बब्बन शुक्ला को पुलिस ने मार गिराया है. प्रभात मिश्रा को कानपुर और बउअन शुक्ला को इटावा में एनकाउंटर में ढेर किया गया है. इससे पहले कल हमीरपुर में गुर्गा नंबर वन अमर दुबे मारा गया था. इस बीच खबर है कि विकास नोएडा में सरेंडर की कोशिश कर सकता है. इसे लेकर पुलिस सुरक्षा सख्त है. देखें वीडियो.
Two aides of absconding gangster Vikas Dubey has been eliminated by the Uttar Pradesh police today. Prabhat Mishra and Bauan Shukla killed in an encounter. So far 5 of his top aides have been killed by the cops amid a multi-state manhunt for the gangster who got 8 Uttar Pradesh policemen killed last week in an ambush in Kanpur. Watch the video to know more.