आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी ढाई लाख के इनामी विकास दुबे वारदात के पांच दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. उसकी तलाश में धड़ाधड़ एक्शन हो रहे हैं. फरीदाबाद में विकास दुबे के छिपे होने की सूचना पर कल एसटीएफ की टीम एक होटल पर पहुंची थी लेकिन विकास दुबे वहां नहीं मिला. विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए शख्स प्रभात और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार किया गया है. एक्शन कानपुर में भी हुआ है. वहां विकास दुबे के बहनोई राजीव निगम के घर एसटीफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है पूछताछ के लिए विकास के भांजे को उठा ले गई. इस बीच विकास दुबे को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में पूरे चौबेपुर थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है. देखें पूरी रिपोर्ट.