scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: फिल्मी स्टाइल में विकास दुबे ने खुद कराई अपनी गिरफ्तारी!

VIDEO: फिल्मी स्टाइल में विकास दुबे ने खुद कराई अपनी गिरफ्तारी!

कानपुर शूटआउट के मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है. यूपी पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने बकायदा स्थानीय मीडिया को अपने सरेंडर की खबर दी थी. इसके बाद उज्जैन के महाकाल थाने के पास उसने स्थानीय पुलिस के सामने सरेंडर किया है. विकास दुबे के गिरफ्तारी की कहानी कितनी फिल्मी है, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Gangster Vikas Dubey, wanted in the killing of eight policemen in Kanpur, was arrested from a temple in Ujjain on Thursday morning. High drama unfolded at the Mahakal temple after the wanted gangster, who had been absconding for nearly a week after the ambush on a police party in his village, was arrested from Ujjain. Whole arrest story of Vikas Dubey is quite dramatic, watch this video.

Advertisement
Advertisement