scorecardresearch
 
Advertisement

'मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला,' चिल्लाने के पीछे क्या है गैंगस्टर की चाल, समझें

'मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला,' चिल्लाने के पीछे क्या है गैंगस्टर की चाल, समझें

बताया जा रहा है कि विकास दुबे महाकाल मंदिर के सामने खड़ा था. जैसे ही वहां स्थानीय मीडिया पहुंची तो उसने चिल्लाया कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तुरंत उसे गिरफ्तार किया गया और सीधे महाकाल थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इंदौर के डीआईजी के मुताबिक, सरेंडर के दौरान वह चिल्लाता रहा कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला, पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है. आखिर इतने फिल्मी स्टाइल में सरेंडर करने के पीछे क्या है विकास दुबे की पूरी चाल, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.

Gangster Vikas Dubey, wanted in the killing of eight Uttar Pradesh policemen, was finally arrested on Thursday in Ujjain, Madhya Pradesh. Dubey, absconding for nearly a week, was near Mahakal temple in Ujjain when he was identified and arrested by police. After all, what is the reason behind surrendering in such a film style, watch the video to know the stratergy of Vikas Dubey. Watch video.

Advertisement
Advertisement