scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर शूटआउट को लेकर क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा?

कानपुर शूटआउट को लेकर क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा?

कानपुर से सटे बिकरू गांव में शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे के गिरोह के बीच खूनी मुठभेड़ हुई. इसमें विकास दुबे के गुर्गों ने जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस का रास्ता बंद कर दिया. जैसे ही पुलिसवाले आगे बढ़े उसके गुर्गों ने तीन तरफ से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. विकास दुबे अभी भी फरार है. इसी मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश दिनेश शर्मा ने आजतक से खास बातचीत की. विकास दुबे को लेकर क्या बोले दिनेश शर्मा, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Vikas Dubey, the infamous history-sheeter in Uttar Pradesh, whose attempted arrest on Thursday night led to the death of 8 police personnel in Kanpur, has 60 cases in his name. On this issue, Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Dinesh Dinesh Sharma had a special conversation with Aaj Tak. Watch video.

Advertisement
Advertisement