scorecardresearch
 
Advertisement

किस बिल में छिप गया विकास दुबे? ढाई लाख हुआ इनाम, नजदीकियों पर शिकंजा

किस बिल में छिप गया विकास दुबे? ढाई लाख हुआ इनाम, नजदीकियों पर शिकंजा

गैंग्सटर विकास दुबे के करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन वह अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे की बहू, पड़ोसी और नौकरानी को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर वाली रात इन लोगों ने भी विकास दुबे का साथ दिया था. तीनों की पहचान क्रमशः शमा, सुरेश वर्मा और रेखा के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, कानपुर देहात के बिकरू गांव में एनकाउंटर के दौरान इन तीनों ने विकास दुबे और उसके साथियों का साथ दिया था. देखें खास रिपोर्ट.

Kanpur Police have arrested daughter-in-law of absconding criminal Vikas Dubey, neighbour and maid for being an accomplice to Dubey during encounter. The three have been identified as Shama, Suresh Verma and Rekha respectively. According to the police, the three were hand in glove with Dubey and his henchmen when the shootout occurred at the criminal s residence in Bikru village of Kanpur Dehat. Vikas Dubey is still away form police. Watch Exclusive Report.

Advertisement
Advertisement