विकास दुबे, छोटे मोटे अपराध करना वाला वो पुलिस और नेताओं की शह पर इतना बड़ा अपराधी बन गया कि पुलिसवालों पर फायरिंग करने के लिए पूरी साजिश तैयार की और फिर आठ को मौत के घाट उतार दिय़ा. सत्ता जिस पार्टी की भी रही, विकास दुबे ने सबके साथ अपनी पैठ बनाई. सभी पार्टियों के विधायकों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए. विकास दुबे की धर-पकड़ के लिए यूपी पुलिस के असफल शूटआउट में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इन्ही शहीदों में से एक CO देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने आजतक से बात की है. देखिए वीडियो.