गैंगस्टर विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को पुलिस ने मार गिराया है. यूपी के हमीरपुर में मुठभेड़ के दौरान अमर दुबे को पुलिस ने मार गिराया. वहीं फरीदाबाद से पुलिस ने विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार किया है. हालांकि विकास दुबे का अबतक कोई अता पता नहीं है. उधर विकास दुबे को लेकर विवादों में फंसे एसएसपी का तबादला कर दिया गया है और पूरे चौबेपुर थाने को लाइन हाजिर कर दिय गया है. देखें वीडियो.
Wanted Kanpur gangster Vikas Dubey, responsible for the murder of eight policemen, was allegedly hiding in a hotel in Faridabad. However, he escaped before the local police could conduct a raid. Meanwhile, his right-hand man Amar Dubey has been killed in an encounter. Amar Dubey was killed in an encounter in Hamirpur area of Uttar Pradesh. Watch video.