विकास दुबे की तलाश में मंगलवार की शाम फरीदाबाद पुलिस की एक टीम बड़खल चौक के ओयो होटल पहुचीं. होटल के मालिक का कहना है कि उनसे पूछताछ की, लेकिन किसी को हिरासत में नही लिया. पुलिस की टीम अपने साथ होटल का डीवीआर ले गई. होटल मलिक गोली चलने की बात से भी इंकार कर रहा है. लेकिन होटल मालिक ने वायरल फोटो देखकर कहा कि ये आज दोपहर की उसी के रिसेप्शन की है लेकिन फोटो में कौन है इस पर उसने कहा कि उसे नही पता कि ये कौन है. फरीदाबाद होटल और होटल के बाहर के सीसीटीवी से ली गई 12 तस्वीरें अलग अलग एंगल से जो फरीदाबाद पुलिस ने STF को दी हैं विकास दुबे की पहचान के लिए वो शेयर कर दिया है. तस्वीरों दिख रहा शख्स विकास दुबे की ही तरह दिख रहा है. STF की पुष्टि करेगी विकास दुबे है या नहीं. STF के ऑफिसियल कन्फर्मेशन का इंतजार. देखें वीडियो.
Dreaded gangster once again managed to give the UP Police the slip on Tuesday. According to police sources, Vikas Dubey was hiding in a hotel on the Delhi-Mathura highway. He was allegedly staying at a hotel in Badhkal Chowk area of Faridabad. When an STF team received information about his whereabouts they raided the hotel but the history-sheeter had fled the scene by then. Watch video.