आम आदमी पार्टी ने भले ही कपिल गुर्जर से किसी तरह के कनेक्शन से इनकार किया हो लेकिन कोंडली से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट से अलग ही कहानी सामने आई. कुलदीप कुमार के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने ही लोकसभा चुनाव के दौरान कपिल गुर्जर और उसके पिता को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाई थी, जिसकी तस्वीरें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल के फोन से रिकवर की थीं. खुलासे के बाद कुलदीप कुमार ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया. अब कुलदीप कुमार से जब कपिल गुर्जर पर सवाल पूछे गए तो वो सवालों से बचते नज़र आए. देखें वीडियो.
Prominent AAP leader Kuldeep Kumar recently deleted the tweet welcoming Gujjar and his father Gaje Singh Chauhan into AAP. Though, the Crime Branch has recovered those pictures from the mobile phone of the accused. In this video, watch how Kuldeep Kumar skipped the questions regarding Kapil Gujjar.