दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन का आज चौथा दिन है. कपिल मिश्रा ने अनशन के चौथे दिन एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. कपिल ने पत्र में समाजसेवी अन्ना हजारे की एक बात का उदाहरण देते हुए केजरीवाल से कहा कि ‘अन्ना ने सिखाया है, नाक बंद करो, तो मुंह अपने आप खुलता है.’ कपिल ने पत्र में फिर केजरीवाल से AAP नेताओं की विदेशी यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है.