दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा वार किया. मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर पर्दे के पीछे काले काम करने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि फर्जी लोगों के नाम से पार्टी के लिए फंड लिया गया. वहीं मिश्रा ने केजरीवाल पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी आरोप लगाया. साथ ही कपिल ने बोला कि केजरीवाल का कॉलर पकड़कर तिहाड़ जेल में भिजवाऊंगा. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कपिल बेहोश हो गए. कपिल के आरोपों का जवाब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया.