scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस की गुलामी कर रहे हैं केजरीवाल- कपिल मिश्रा

कांग्रेस की गुलामी कर रहे हैं केजरीवाल- कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब दिल्ली विधानसभा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया है. AAP पार्टी के विद्रोही नेता कपिल मिश्रा ने इस पूरे विवाद पर टिप्पणी की और कहा कि यह बहुत दुखद है कि AAP 1984 के दंगों के पीड़ितों का मजाक उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि कोई कह रहा है कि वे प्रस्ताव सदन में पेश किया गया और कोई कह रहा है कि प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया,उन्हें यह भी नहीं पता है कि वे 1984 के दंगों के पीड़ितों के लिए क्या प्रस्ताव लाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 1984 के दंगों में सिखों को मार था और अब, केजरीवाल 1984 के दंगों के पीड़ितों की चोटों पर नमक लगा रहे हैं. उन्होने यह भी कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, ताकि वह कांग्रेस पार्टी के साथ महागठबंधन बना सकें.

The Aam Aadmi Party stirred up a controversy on Friday when it passed a resolution in the Delhi Assembly to withdraw the Bharat Ratna conferred on former Prime Minister Rajiv Gandhi. Rebel leader of the AAP party,Kapil Mishra commented on this whole controversy and said that it is very sad that AAP is making fun of the sufferers of the 1984 riots. He said that someone is saying they resolution was passed in the house and someone is saying resolution was not passed in the house,they do not even know what proposal they want to give to the sufferers of 1984 riots. He also said that the Congress party killed the Sikhs in the 1984 riots and now, Kejriwal is spreading salt over those injuries of the sufferers of 1984 riots. He is doing this to impress the Congress Party, so that he can form Grand Coalition with the Congress party.

Advertisement
Advertisement