केजरीवाल के बाद अब आप नेता आशुतोष और संजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कपिल मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन में हुए कथित घोटाले में शामिल व्यक्ति ने संजय सिंह और आशुतोष की रूस यात्रा का खर्च उठाया था. साथ ही कपिल ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगते हुए AAP को केजरीवाल मुक्त करने में साथ आने का आह्वान किया.