दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हवाला कनेक्शन का आरोप जड़ा .. कपिल ने 2 करोड़ चंदा देने वाले मुकेश कुमार और हेम प्रकाश शर्मा के खिलाफ सबूत पेश किए .. उन्होंने दोनों की कंपनियों के लेटरहेड और रसीदें पेश कर फर्जी करार दिया .. कपिल ने कहा कि मुकेश कुमार और हेम प्रकाश शर्मा का सीधे-सीधे केजरीवाल से कनेक्शन रहा है .. उन्होंने कहा कि केजरीवाल करवा सकते हैं ...उनकी हत्या .. कपिल ने कहा कि मेरे हाथ में केजरीवाल का कॉलर है ...वो तिहाड़ जाएंगे .. कपिल ने केजरीवाल को फिर चुनौती दी कि वो इस्तीफा देकर खुद को बेदाग साबित करें ..